Uttrakhand: राजधानी देहरादून की जेल में कोरोना विस्फोट- प्रशासन में हड़कंप….

  • नैनीताल जेल के बाद कोरोना ने दी राजधानी देहरादून की जेल में दस्तक।
  • प्रशासन में मचा हुआ है हड़कंप।
  • कैदियों को किया जा रहा है दूसरी जेल में शिफ्ट
  • प्रदेश में बीते एक सप्ताह में 1685 नए मामले आए सामने

देहरादून : देहरादून की सुद्धोवाला जेल में कोरोना विस्फोट हुआ है। जेल में बड़ी संख्या में कोरोना के मामले आने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुद्धोवाला जेल को फिलहाल सुद्धोवाला स्थित महिला आईटीआई में शिफ्ट किया जाएगा।

अन्य कैदियों को कोरोना से बचाने के लिए यह बड़ा कदम उठाया गया है। कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को देहरादून जिला कारागार में 7 कैदी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे। उसके बाद यह माना जा रहा था कि कई और कैदी भी कोरोना पाॅजिटिव हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट में बाताया गया है कि आज 115 कैदियों की जांच रिपोर्ट मिली है, जिनमें से 26 और बंदी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं।

इनको मिलाकर अब जेल में कुल 33 कैदी कोरोना पाॅजिटिव हो चुके हैं। इसको देखते हुए जेल में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है।

प्रदेश में कोरोना की दस्तक हुए उन्नीस हफ्ते बीत चुके हैं। बीते एक सप्ताह में 1685 नए मामले आए हैं। यह एक हफ्ते में मरीजों की अब तक की सर्वाधिक संख्या है।

Share
Now