Uttrakhand: कोरोना के 3 मरीज और बढ़े- मसूरी मैं भी मिली पॉजिटिव-आंकड़ा पहुंचा 75…

रिपोर्ट हमज़ा राव

  • उत्तराखंड कोरोना का कहर :
  • उत्तराखंड में कोरोना के 3 मरीज और सामने आए है…

मसूरी मे भी मिली पीड़िता…

कोरोनावायरस उत्तराखंड में 3 नए मरीज और बढ़ गए हैं।
एक मरीज मसूरी में पाई गई है तो एक रायपुर और एक डालनवाला से मामला सामने आया है।
प्रदेश में अब कोरोना से संक्रमितों की संख्या 75 हो गई है।
देर रात आई रिपोर्ट के बाद यह वाकई चिंताजनक है कि मसूरी में भी कोरोना पहुंच गया है।।

Share
Now