Uttarakhand Weather अगले 24 घंटे में देहरादून समेत कई जिलों में बारिश के आसार !

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में देहरादून, पिथौरागढ़, नैनीताल और बागेश्वर आदि जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की भी संभावना जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दून में आसपास के इलाकों में अगले एक सप्ताह तक आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही समय-समय पर बारिश होने व तेज हवाओं के चलने की संभावना है।

टनकपुर और डीडीहाट में बादल छाए हैं। पंतनगर, बाजपुर, रुद्रपुर, बागेश्वर में हल्की धूप निकली है। उधर, गढ़वाल में रुद्रप्रयाग और चमोली में हालांकि हल्की धुंध है, लेकिन उमस भरी गर्मी हो रही है। 

Share
Now