दिल्ली जाने वालों को गुरुवार से आईएसबीटी से हर 30 मिनट पर रोडवेज की बस मिलेगी।
हालांकि फिलहाल निगम केवल अपनी बसों का संचालन करेगा, अनुबंधित बसों का संचालन शुरू नहीं होगा।
अब चूंकि दिल्ली की दूरी घट गई है यूपी के विभिन्न शहरों से होते हुए बसें चलेंगी, इसलिए आईएसबीटी देहरादून से अब हर 30 मिनट पर दिल्ली के लिए बस मिलेगी। परिवहन निगम ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है।
आज से यूपी और दिल्ली के लिए पूर्व की भांति रोडवेज बसों का संचालन शुरू हो गया है। फिलहाल निगम की बसें ही चलेंगी, अनुबंधित बसों का संचालन नहीं किया जाएगा।