Uttarakhand- देवभूमि के लिए दुखद खबर- प्रदेश का एक और लाल शहीद….

देहरादून

– उत्तराखंड से आज की दुखद खबर सामने आ रही है देवभूमि का एक और लाल देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिया है मूल रूप से जोशीमठ, चमोली और वर्तमान में देहरादून निवासी बंगाल इंजीनियर में तैनात 24 वर्षीय जवान सचिन कंडवाल, प्रयागराज से दिल्ली आते समय सड़क दुर्घटना में शहीद हो गए हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि सैनी धाम उत्तराखंड अपने वीर शहीद के बलिदान को शत-शत नमन करता है ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें वह शहीद के परिजनों को कैरियर प्रदान करें हम सदैव शहीद के परिजनों के साथ खड़े हैं।

Share
Now