उत्तराखंड :CDS जनरल बिपिन रावत के आकस्मिक निधन पर ,सीएम धामी ने किया 3 दिन का राजकीय शोक घोषित….

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत के आकस्मिक निधन पर राज्य में 3 दिन (9 से 11 दिसंबर) का राजकीय शोक घोषित किया है। तमिलनाडु के कुन्नूर जिले में जनरल रावत को ले जा रहा सेना का हेलीकॉप्टर गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। इस हादसे में जनरल रावत और उनकी पत्‍नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया और कहा कि उत्तराखंड को अपने इस सपूत पर हमेशा गर्व रहेगा।

सीएम धामी ने जताया शोक

देहरादून में जारी एक संदेश में धामी ने जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका तथा अन्य लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख जताया तथा दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की भी ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री ने जनरल रावत के आकस्मिक निधन को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि देश की सुरक्षा में उन्होंने महती योगदान दिया है। उन्होंने कहा, ‘देश की सीमाओं की सुरक्षा एवं देश की रक्षा के लिए उनके द्वारा लिये गये साहसिक निर्णयों एवं सैन्य बलों के मनोबल को सदैव ऊंचा बनाये रखने के लिए उनके द्वारा दिये गये योगदान को देश सदैव याद रखेगा।’

Share
Now