उत्तराखंड क्रांति सेना ने कार्रवाई न होने पर फिर दिया ज्ञापन! त्वरित कार्रवाई की मांग….

आज उत्तराखंड क्रांति सेना प्रदेश अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव द्वारा जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार को एनएच – 74 घोटाले के मुख्य आरोपी दिनेश प्रताप सिंह की सीबीआई जांच एवं पदों से हटाने एवं क्लीन चिट निरस्त किये जाने को लेकर उत्तराखंड क्रांति सेना संगठन द्वारा पूर्व में दिए गए शिकायती पत्रों एवं पूर्व में दिए गए ज्ञापन पर कार्यवाही नही किये जाने को लेकर उत्तराखंड क्रांति सेना संगठन द्वारा पूर्व में शिकायती पत्र एवं ज्ञापन माननीय प्रधानमंत्री जी से लगाकर उत्तराखण्ड सरकार के माननीय मुख्यमंत्री एवं उत्तराखण्ड शासन में मुख्य सचिव तक सभी को शिकायती पत्र दिए, परन्तु कई सौ करोड़ के घोटाले के मुख्य आरोपी दिनेश प्रताप सिंह के खिलाफ अभी तक कोई भी उपयुक्त जांच हो रही है य होनी है से संगठन एवं मुझे कोई भी सुचना के माध्यम से अवगत नहीं कराया गया है एवं अधिकारीयों से बात करने पर कोई भी ठोस उत्तर नहीं दिया जा रहा है जिससे में व हमारा संगठन असंतुष्ट हैं, इसी संदर्भ में आज पुनः जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार को ज्ञापन देकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया यदि अभी भी उत्तराखण्ड सरकार के अधिकारीयों द्वरा भ्रष्ट PCS दिनेश प्रताप सिंह के विरुद्ध लंबित जांचों में एवं लंबित मुकदमों में गति नहीं दी गई व शासन द्वारा दी गई क्लीन चिट को निरस्त नहीं किया गया एवं इस भ्रष्ट अधिकारी को मुख्य पदों से नहीं हटाया गया तो उत्तराखंड क्रांति सेना संगठन देश के विपक्ष के नेता माननीय राहुल गाँधी जी से मिलकर उक्त कई सौ करोड़ के घोटाले के प्रकरण को संसद में उठाये जाने की मांग करेगा एवं आन्दोलन करने के लिए भी संगठन बाध्य हो जायेगा इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव, अमित पासवान , अंकित द्विवेदी, गुरु , नीरज , सुभम थापा , कार्तिक , रोशन , अरिहंत , तुषार , जय कुमार , आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share
Now