रुड़की) रुड़की आईआईटी में एक छात्र ने जहरीला पदार्थ खा लिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है।
पुलिस के अनुसार कनार्टक के मैसूर निवासी एक युवक एमटेक द्वितीय वर्ष का छात्र है। वह आइआइटी परिसर के हॉस्टल में रह रहा है। शनिवार सुबह छात्र के कमरे का दरवाजा नहीं खुला। इस पर साथियों ने खिड़की से झांककर देखा तो वह अन्दर बेसुध पड़ा था।
इसकी सूचना आइआइटी के सुरक्षाकर्मियों को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षाकर्मियों के साथ छात्रावास का दरवाजा तोड़कर छात्र को बाहर निकाला। उसे अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।
उसके पास कई दवाओं की शीशियां पड़ी मिली। छात्र के मुंह से झाग निकल रहा था। पुलिस को छात्र के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला हुआ। जिसमें उसने लिखा है कि वह अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा है। इसमें किसी की कोई गलती नहीं है। छात्र के परिजन एक सप्ताह पहले उससे मिलकर गए है । परिजनों को इस बावत सूचना दे दी गई है।