लूट के मामले में बंद एक आरोपी के पेड़ पर फंदा लगाकर जान देने का मामला सामने आया है। घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बंदी को सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मृतक के परिवार वालों को घटना की जानकारी दी। इस हादसे ने जेल प्रशासन पर सवालिया निशान लगा दिया है। इस हादसे से पहले भी जेल प्रशासन की लापरवाही सामने आ चुकी है।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में 28 अक्टूबर को गाजियाबाद के कविनगर निवासी कन्हैया कुमार के साथ तीन युवकों ने लिफ्ट देने के बहाने दस हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया था। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि एक आरोपी दीपक पुत्र कुंडू निवासी ग्राम लिब्बरहेड़ी फरार हो गया था।
पुलिस ने 30 अक्टूबर को उसे गिरफ्तार कर रुड़की जेल में भेजा था। इस बीच आरोपी ने पुलिस गिरफ्तारी से पहले खुद को चाकू मारकर लहूलुहान कर लिया था। पुलिस ने उसका उपचार कराया था।