उत्तराखंड: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी की कोविड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट आई पॉजिटिव…..

उत्तराखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी की कोविड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि एंजीटन रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब वे कोटद्वार से देहरादून आकर आरटीपीसीआर टेस्ट कराएंगे।

बेस अस्पताल के पीएस डॉ. बीसी काला ने बताया कि सुबह पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी को बुखार, गले में दर्द और बदन दर्द हुआ। दोपहर में वे अपनी पत्नी नगर निगम की मेयर हेमलता नेगी के साथ बेस अस्पताल पहुंचे। उनमें कोविड-19 के लक्षण पाए जाने पर उनका एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसमें वे कोरोना संक्रमित पाए गए।

ताज होटल तीन दिन के लिए सील
ऋषिकेश में होटल ताज में 76 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा तीन दिन के लिए होटल बंद कर दिया गया है। टिहरी-गढ़वाल एसएसपी ने बताया कि होटल को सैनिटाइज करके एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया। आपको बता दें कि ऋषिकेश में बदरीनाथ राजमार्ग स्थित सिंगटाली के समीप ताज होटल में शनिवार को 25 अन्य कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद अब तक इस होटल में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। फकोट ब्लॉक के स्वास्थ्य प्रभारी डॉ. जगदीशचंद जोशी ने बताया कि बीते 25 मार्च को होटल कर्मियों का आरटीपीसीआर सैंपल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट शनिवार को आई। जिसमें 25 होटल कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की लगातार संख्या बढ़ती जा रही है।

सामने आए थे 109 संक्रमित
उत्तराखंड में 24 घंटे में 109 संक्रमित मिले थे। वहीं, दो मरीजों की मौत हुई थी। एक्टिव केस की संख्या भी 1700 पार हो गई है। कुल संक्रमितों की संख्या 99990 हो गई है, जिसमें से 95065 मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों केअनुसार रविवार को 4658 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। देहरादून जिले में सबसे अधिक 57 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। हरिद्वार में 40, नैनीताल में 06, पौड़ी,अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में एक- एक और उत्तरकाशी में तीन मरीज सामने आए। वहीं बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी उधम सिंहनगर और चंपावत  में एक भी मरीज सामने नहीं आया । बता दें कि प्रदेश में अब तक 17011 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या कम होने से सक्रिय मरीज बढ़ रहे हैं। वर्तमान में 1724 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है।

Share
Now