देहरादून के FRI (वन अनुसंधान संस्थान) में गुलदार का आतंक बढ़ने के कारण पर्यटकों की सुरक्षा के लिए FRI को कुछ दिनों के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। आपको बता दे की पिछले एक सप्ताह से परिसर में गुलदार की लगातार मौजूदगी देखी जा रही है।और गुलदार के शिकार के अवशेष भी मिले है, इसलिए FRI प्रशासन ने पर्यटकों की सुरक्षा ध्यान में रखते हुए 5 दिनों के लिए (2अक्टूबर से 6 अक्टूबर) प्रतिबंधित कर दिया है। साथ ही सुबह और शाम की सैर पर भी रोक लगा दी गई है।
FRI के डीएफओ नीरज शर्मा ने बताया कि गुलदार को पकड़ने के लिए जगह- जगह पिंजरा लगाया गया है। और साथ ही कैमरा ट्रैप भी लगाया गया है, लेकिन अभी तक गुलदार कैमरे में कैद नहीं हुआ है। FRI की टीम लगातार परिसर में गश्त कर रही है, और पर्यटकों की सुरक्षा पर ध्यान देने के लिए स्थिति पर नियंत्रण रखा जा रहा है।
रिपोर्ट:- कनक चौहान