Uttarakhand: प्राथमिक कक्षाओं को खोलने को लेकर असमंजस बरकरार-जानिए कब से खुलेंगे …

उत्तराखंड में पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं अब नए शैक्षिक सत्र से खुल पाएंगी। शिक्षा विभाग ने इसके संकेत दिए हैं। दूसरी तरफ, प्राथमिक शिक्षक संघ ने सरकार से प्राथमिक कक्षाएं तत्काल शुरू कराने की गुजारिश की है। संघ अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौहान बोले, 5वीं से ऊपर की कक्षाएं शुरू की जा चुकी हैं। प्राथमिक स्तर के छात्रों को शिक्षा की मुख्यधारा से काटे रखना ठीक नहीं। यदि निकट भविष्य में कोरोना वायरस की वजह से स्थिति असामान्य होती है तो स्कूलों को पूर्व की तरह बंद किया जा सकता है। पिछले साल 14 मार्च से शुरू हुई स्कूलबंदी को राज्य सरकार ने दो नवंबर 2020 से खोलना शुरू कर दिया था। पहले चरण में दसवीं और 12वीं कक्षाओं को खोला गया था। फिर इसी साल आठ फरवरी को छठी से 11वीं तक की कक्षाएं शुरू कर दी गईं। अब उत्तराखंड में केवल पहली से पांचवीं तक की प्राथमिक कक्षाएं ही बंद चल रही हैं।

शिक्षा विभाग अभी स्कूलों को खोलने के पक्ष में नहीं
सूत्रों के अनुसार, शिक्षा विभाग फिलहाल स्कूलों को खोलने के पक्ष में नहीं है। उसका मानना है कि 22 अप्रैल से होम एग्जाम शुरू होने हैं। चार मई से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होंगी। नया शैक्षिक सत्र जुलाई से ही आरंभ होगा। ऐसे में कुछ दिनों के लिए प्राथमिक कक्षाएं खोलने का ज्यादा लाभ मिलने वाला नहीं। लेकिन, एक जुलाई से सभी कक्षाओं को एक साथ खोला जा सकता है।

प्राथमिक स्तर की कक्षाओं के छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नत तो किया जाएगा, लेकिन उनका भी शैक्षिक मूल्यांकन कराया जाएगा। एक जुलाई से नया सत्र शुरू होना है। सरकार के दिशानिर्देश के अनुसार ही कार्यवाही की जाएगी।
आरके कुंवर, शिक्षा निदेशक

Share
Now