यूपी के हाथरस में एक बड़ी दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है जहां अंधविश्वास के चलते एक कक्षा 2 के छोटे से छात्र की बलि दे दी जाती है। स्कूल को विद्दा का मंदिर कहा जाता और उसी मंदिर में ऐसे कृत्य हो जाना बहुत ही चिंतनीय साबित होता है।
आपको बता दें कि पूरा मामला हाथरस जिले के DL पब्लिक स्कूल का है जहां स्कूल की तरक्की के लिए एक छात्र की बलि चढ़ा दी जाती है। इस मामले में स्कूल मैनेजर दिनेश बघेल, रामप्रकाश सोलंकी, जसोधन सिंह, लक्ष्मण सिंह और वीरपाल सिंह के नाम सामने आए हैं।