कोविड काल में फिल्म शूटिंग के लिए पहली पसंद बन रहा उत्तराखंड, जानें कितने मिले आवेदन

कोविड काल में उत्तराखंड सरकार के पास फिल्म, वीडियो और विज्ञापन की शूटिंग के लिए 60 से अधिक आवेदन पहुंचे। उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के मुताबिक, परिषद को हर दिन शूटिंग के दो आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। राज्य की लोकेशन में फिल्म निर्माताओं की बढ़ रही इस रुचि से प्रदेश सरकार भी उत्साहित है। 


परिषद के नोडल अधिकारी केएस चौहान इसका श्रेय राज्य की फिल्म नीति को देते हैं। बकौल चौहान नीति में कई तरह के प्रोत्साहन हैं और मुख्यमंत्री व राज्य सरकार के अधिकारियों की ओर से फिल्म जगत में यह भरोसा जगाया गया है कि उत्तराखंड की लोकेशन में शूटिंग के लिए अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा। प्रदेश सरकार ने 20 मई को फिल्म शूटिंग को लेकर एसओपी जारी की थी। इसके बाद फिल्मकारों ने उत्तराखंड का तेजी से रुख किया।

बता दें कि बालीवुड के मशहूर अभिनेता शाहिद कपूर और अदाकारा मृणाल ठाकुर ने उत्तराखंड की लोकेशन पर शूटिंग कर चुके हैं। जिसकी जानकारी उन्होनें ट्विटर पर देते हुए कहा कि जर्सी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में पिछले करीब 15 दिनों यहां रहे हैं।

Share
Now