Saharanpur, मॉब लिंचिंग में मारे गए युवकों के शव गमगीन माहौल में दफन! लोगों में भारी गुस्सा..PM,और गृहमंत्री को……

सहारनपुर

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है, जिसमें पीट-पीट कर दो युवकों की हत्या कर दी गई,एक युवक की हालत गंभीर है, वो अस्पताल में भर्ती है,तीनों युवक सहारनपुर और शामली के रहने वाले हैं, तीनों युवक एक ट्रक में पशु लेकर ओडिशा जा रहे थे, घेराबंदी की भनक मिलने पर उन्होंने ट्रक रायपुर की ओर मोड़ दिया।

जहां पर 15 से ज्यादा लोगों ने ट्रक को रोका और उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी,दोनों के शवों के लेकर परिजन सहारनपुर और शामली में पहुंच गए है।

शव को सुपुर्द-ए-खाक किया जा रहा है


सहारनपुर के थाना गंगोह क्षेत्र के गांव लखनौती के रहने वाले ड्राइवर चांद मिया (22) पुत्र नौशाद और शामली के गांव बनत के रहने वाले तहसीम उर्फ गुड्‌डू खान की मौत हो गई है,जबकि गांव लखनौती के रहने वाले सद्दाम का इलाज रायपुर के एक अस्पताल में चल रहा है, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है वहीं दोनों की मौत की खबर लगते ही परिजन रायपुर पहुंच गए थे।


सहारनपुर के लखनौती के रहने वाले चांद मिया का शव लेकर परिजन पहुंच गए है,पहले से ही मृतक चांद मिया के घर पर रिश्तेदार और ग्रामीणों की भीड़ थी, मृतक के शव को लेकर जैसे ही परिजन पहुंचे, परिजनों ने चींख-पुकार मचने लगी,लेकिन लंबी दूरी से आई बॉडी को जल्द ही कब्रिस्तान ले जाया गया,जहां शव को सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

रायपुर में मजदूरी का काम करते थे मृतक

गांव लखनौती के मोहल्ला कुरैशियान निवासी चांद (22) पुत्र नौशाद और इसी मोहल्ला निवासी उसका रिश्तेदार सद्दाम (23) पुत्र नौशाद छत्तीसगढ़ के रायपुर में मजदूरी का काम करते थे, शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे वह रोजमर्रा की तरह ट्रक में पशु लेकर जा रहे थे। तभी हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया था, जिसमें चांद की मारपीट करने और गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई थी।

जबकि हेल्पर सद्दाम और शामली के गांव बनत निवासी गुड्डू (24) ने पीट-पीट कर सुखी गहरी नदी में फेंक दिए।
दोनों घायलों को आरंग अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था,वहां पर इलाज के दौरान गुड्डू ने भी दम तोड़ दिया था।

जबकि सद्दाम का इलाज जारी है,घटना की सूचना मिलते ही दोनों मृतकों के परिजन छत्तीसगढ़ पहुंच गए थे, कानूनी प्रकिया पूर्ण करने के बाद परिजन शनिवार दोपहर बाद एंबुलेंस से उसके शव लेकर पहले गांव बनत पहुंचे,जहां गुड्डू के शव को उतारा गया।

ग्रामीणों में दिखा भारी आक्रोश

जैसे ही एंबुलेंस गांव लखनौती पहुंची, ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, जनाजे की नमाज के बाद बेहद गमगीन माहौल में चांद के शव को सुपुर्दे खाक कर दिया गया, चांद परिवार में सबसे बड़ा बेटा था उसके दो और छोटे भाई और पांच बहने है।

Share
Now