Uttar Pradesh: RLD नेता पर अंधाधुंध फायरिंग बाल-बाल बचे ,जानिए पूरा मामला…..

बुलंदशहर में एक आरएलडी नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख के काफिले पर अंधाधुंध फायरिंग की घटना सामने आई है.
यूपी के बुलंदशहर में एक आरएलडी नेता (RLD Leader) और पूर्व ब्लॉक प्रमुख के काफिले पर अंधाधुंध फायरिंग की घटना सामने आई है. रविवार को हाजी यूनुस के काफिले पर कार सवार बदमाशों ने फायरिंग (Firing on Convoy) कर दी. गोली लगने की वजह से हाजी यूनुस का पर्सनल गनर और ड्राइवर समेत पांच लोग घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए तुरंत मेडिकल सेंटर में रेफर किया गया. हाजी यूनिस इस घटना का आरोप जेल में बंद अपने भतीजे अनस पर लगा रहे हैं.

आरएलडी नेता (RLD Leader Hazi Yunus) के काफिले पर गोली चलाए जाने के बाद डीएम और एसएसपी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. हाजी यूनुस का आरोप है कि जेल में बंद उनके भतीजे अनस ने उन पर जानलेवा हमला करवाया है. बताया जा रहा है कि जवाबी कार्रवाई करते हुए हाजी यूनुस के गनर ने भी हमलावरों पर गोली चलाई. इस घटना में एक शख्स को गोली लगने की खबर है. बता दें कि नगर मिर्ची टोला के रहने वाले हाजी यूनुस बुलंदशहर के सदर ब्लॉक के प्रमुख रह चुके हैं. फिलहाल उनकी पत्नी परवीन ब्लॉक प्रमुख हैं.

Share
Now