संभलकर चलाएं सोशल मीडिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 14 लोगों को किया गिरफ्तार! कर रहे थे एक दूसरे के धर्म पर…..

संभल में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले 14 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसमें एक समुदाय के 11 और दूसरे समुदाय के 3 अभियुक्त शामिल हैं। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार सभी अभियुक्त का न्यायालय के लिए चालान किया है। आपत्तिजनक टिप्पणी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें कहा गया है कि 15 मिनट को पुलिस को हटा दो बता देंगे इसमें ताकत है।
मामला थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव भुलावई का है। जिसमें स्टेटस लगाकर सोशल मीडिया पर एक दूसरे को नीचा दिखाने का प्रयास कर सौहार्दपूर्ण माहौल को खराब करने की कोशिश की गई है, थाना बनिया ठेर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तैय्यब पुत्र भूरे खां जुनैद पुत्र जर्रार एवं निहाल सिंह पुत्र भोजराज मौर्य के द्वारा जानबूझकर दुर्भावनापूर्वक तरीके से फेसबुक पर समुदायों के बीच परस्पर सौहार्द बिगाड़ने, वैमन्यस्ता फैलाने, लोगों में अशांति फैलाने के उद्देश्य से गाली-गलौज पर टीका टिप्पणी करने के मामले में कुल 14 अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 153ए, 504, 505 आईपीसी में एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही पुलिस ने सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए कानूनी कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम तैय्यब पुत्र भूरे खां, जुनैद पुत्र जर्रार, निहाल सिंह पुत्र भोजराज मौर्य, जाउल हसन पुत्र महेंदी हसन, मौ. अनस पुत्र पप्पू, वाजिद खान व वासिद खान पुत्र बबन, सैफ अली पुत्र नूर हसन है, जबकि अन्य एग्रेसिव गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम अतुल पुत्र ओमप्रकाश, अर्जुन पुत्र लालता प्रसाद, वाहिद पुत्र गुलशेर, दिलशाद व नौशाद पुत्र इकबाल एवं फैजान अली पुत्र नूर हसन निवासी भुलावई थाना बनियाठेर, जनपद संभल है।
एएसपी श्रीश्चंद्र ने बताया कि थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव भुलावई में दो पक्षों में सोशल मीडिया पर भड़काऊ टिप्पणी की जा रही थी। इस संदर्भ में थाना पुलिस द्वारा जांच करते हुए सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। विभिन्न समुदायों के अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।