JPNIC को लेकर लखनऊ की सड़कों पर हंगामा सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी अखिलेश बोल मुझे हाउस अरेस्ट….
आज यानी 11 अक्टूबर को जयप्रकाश नारायण की जंयती पर जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (जेपीएनआईसी) को पुलिस ने सील कर दिया है वहां पर बैरिकैड़िग लगा दी गई है और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के घर के बाहर भी पुलिस को तैनात किया गया है।
दरअसल आपकों बता दें कि पूरा मामला शुरु हुआ जब अखिलेश यादव जेपीएनआईसी पहुंचे तब उन्होनें मीडिया के सामने एक बयान दिया जिसमें उन्होनें कहा कि सरकार कुछ तो बड़ा करने की साजिश कर रही है इसलिए ही तो यहां भी टीन शेड लगवा दिया है कहीं ऐसा तो नहीं कि इसको भी बेचने की तैयारी चल रही है। आगे उन्होंने कहा कि हम तो सिर्फ श्रद्धांजलि देने चाहते हैं लेकिन हमें वो भी देने नहीं दिया जा रहा है। ये सभ्य लोगोम की निशानी नहीं है।
इसी को लेकर पूरा बवाल मचा हुआ है।