संभल का विवाद दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन किसी भी विपक्षी पार्टी को वहां जाने की अनुमति नहीं मिल रही है। आपकों बता दें कि आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा सम्भल के दौरे पर हैं। उनके दौरे के दौरान सम्भल में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। यह फैसला मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा के बाद लिया गया है। दरअसल सम्भल में शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा के बाद प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के दौरे के दौरान सम्भल में धारा 144 लागू कर दी गई है ।
वहीं दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचे राहुल गांधी के काफिले को रोक दिया गया। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने राहुल गांधी से बातचीत की। फिलहाल राहुल गांधी अपने काफिले के साथ यूपी गेट पर ही हैं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा जारी है। वहीं हंगामे के बीच में बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात है। बैरिकेडिंग की गई है। कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत गाड़ी से उतार कर पब्लिक के साथ आईं। वहीं अमेठी के सांसद किशोरी लाल ने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है।