उत्तरकाशी में हिंदू संगठनों का बवाल बेकाबू भीड़ का पुलिस पर पथराव 29 पुलिस कर्मी घायल जिले में धारा 163 लागू…..

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एक मस्जिद को लेकर चल रहा विवाद अब बड़े आक्रोश में बदल गया है। दरअसल एक हिंदु संगठन की तरफ से वहां एक मस्जिद को अवैध बताकर बड़ा आंदोलन किया जा रहा था और इसी को लेकर ही जनाक्रोश रैली निकालने की तैयारी भी की गई थी।
आपको बता दें कि बृहस्पतिवार को जनाक्रोश रैली को लेकर काफी बवाल मचा,जिसमें पुलिसकर्मियों ने बैरिकेडिंग लगाकर लोगों को रोकने की कोशिश की लेकिन इसी दौरान लोगों ने पुलिस के धक्का मुक्की करना शुरु कर दिया और फिर भीड़ में शामिल कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर पथराव करना भी शुरु कर दिया जिसको लेकर स्थिति काफी गंभीर बन गई। अपने बचाव में पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया जिसमें कई लोग घायल हो गए।
हालांकि घायलों को देहरादून अस्पाताल रेफर कर दिया है।
आपकों बता दें इस पूरे मामले को लेकर प्रशासन ने पहले ही मस्जिद को वैध करार दे दिया था,लेकिन बावजूद इसके हिंसा फिर भी थमने का नाम नहीं ले रही है।

Share
Now