UPCL ने भी उत्तराखंड स्थापना दिवस के पूर्व दिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाया सफाई व्यवस्था सहित फल वितरण भी….

उत्तराखण्ड राज्य के 25वें स्थापना दिवस के पूर्व दिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाये जाने के अनुक्रम में आज दिनांक 08 नवम्बर, 2024 को यूपीसीएल द्वारा सफाई अभियान के साथ-साथ नारी निकेतन, वृद्धा आश्रमों में सेवादान कार्यक्रम आयोजित किया गया। यूपीसीएल द्वारा ऊर्जा भवन स्थित मुख्यालय में प्रबन्ध निदेशक महोदय की मौजूदगी में अन्य उच्च अधिकारियों के साथ सफाई अभियान चलाया गया तथा सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक होने तथा ऊर्जा संरक्षण को अपनाने हेतु प्रेरित किया तथा सभी से प्रत्येक माह कम से कम दो वृक्ष लगाने हेतु भी संकल्पित होने का आग्रह किया। सेवा दिवस पर नेहरू कालोनी स्थित प्रेम धाम वृद्धा आश्रम में कम्बल वितरण, फल वितरण इत्यादि का भी सेवादान किया गया। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा सेवा को अपने जीवन में प्राथमिकता देने तथा यूपीसीएल के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी क्षेत्रीय उपभोक्ता सेवा केन्द्रों / राजस्व संग्रहण केन्द्रों पर दिव्यांगजनों / महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा व सुगमता के लिये केन्द्रों में सुरक्षित व आरामदायक बैठने का स्थान तथा बिल जमा करने के लिये पृथक लाईन किया जाना सुनिश्चित करें। प्रबन्ध निदेशक जी के साथ अन्य अधिकारी यथा श्री अजय कुमार अग्रवाल, निदेशक (परियोजना), श्री एम०आर० आर्या, निदेशक (परिचालन), श्री कमल शर्मा, निदेशक (वित्त), श्री आशीष अरोड़ा, मुख्य अभियन्ता (जानपद), श्री एन०एस० बिष्ट, मुख्य अभियन्ता, गढ़वाल क्षेत्र, श्री शिशिर श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियन्ता, श्री सुधीर कुमार सिंह, अधिशासी अभियन्ता एवं श्री पंकज शर्मा, स्टाफ ऑफिसर स्तर-1, प्रबन्ध निदेशक के साथ अन्य अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा सेवादान किया गया।

Share
Now