उत्तराखंड में 21,07,732 घरेलू व 2,30,715 व्यवसायिक कुल 23,38,447 बिजली के मीटर हैं। विधुत मीटर में लगातार जलने वाली लाल हरी लाईट से यदि रूपए 10/- प्रति माह की विधुत खपत होती है तो उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन को हर माह रूपए 2,33,84,470/- प्रति वर्ष रुपए 28,06,13,640/- की अतिरिक्त आय होती है और फिर भी उपाकालि घाटे का रोना रोकर टैरिफ बड़ा देता है।
जागो: यूपीसीएल प्रति वर्ष लगाता है 28 करोड़ का चूना
