- मुजफ्फरनगर के भोपा क्षेत्र के आश्रम का मामला
- आश्रम संचालक भक्ति भूषण गोविंद महाराज चेले सहित गिरफ्तार
- मेडिकल रिपोर्ट में 4 मासूम बच्चों के साथ यौन शोषण की पुष्टि
- मुक्त कराए गए 10 में से 9 बच्चों की उम्र 15 साल से कम_ एक बच्चा 18 साल का!
मुजफ्फरनगर: जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर शुक्रताल के एक आश्रम में हर रोज जैसे-जैसे दिन ढलता था, वैसे-वैसे वहां रहने वाले मासूमों में खौफ बढ़ता जाता था। रात को आश्रम का मैनेजर उन्हें ‘कोरोना की दवाई’ कहकर शराब पीने को मजबूर करता था, पॉर्न दिखाता था और उनका यौनशोषण करता था। अगर वे मना करते थे तो उनकी बेरहमी से पिटाई की जाती थी।
