- सहारनपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मंत्री धर्म सिंह सैनी के परिजनों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- मंत्री के घर के आसपास के पूरे इलाके को सेनिटाइज किया जा रहा है.
सहारनपुर. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला निवासी एवं राज्य के आयुष मंत्री डॉ. धर्मसिंह सैनी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उनके परिवार के कुछ सदस्यों की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी एस सोढी ने बताया कि शनिवार को आयुष मंत्री संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद उनके परिजनों को घर में क्वारंटाइन में रखकर जांच के लिए नमूने लिए गए थे.
सोढी ने बताया कि रविवार को जिन दस लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, उनमें आयुष मंत्री की पत्नी और बेटा भी शामिल हैं. वहीं, सोमवार को जिन 15 लोगों की कोरोना वायरस संबंधी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, उनमें मंत्री का पौत्र और उनके घर में काम करने वाला एक सहायक भी शामिल है.
पत्नी और बेटे की रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मंत्री के परिजनों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नगर निगम मंत्री के घर के आसपास के पूरे इलाके को संक्रमणमुक्त बनाने का कार्य कर रहा है. उन्होंने बताया कि जो लोग आयुष मंत्री के संपर्क में आए, उनका पता लगाकर उन्हें घर में क्वारंटाइन में रखा जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक धर्म सिंह सैनी ने गले में खराश और खांसी की शिकायत को लेकर कोरोना टेस्ट करवाया था. शनिवार को उनकी रिपोर्ट कोरोन पॉजिटिव आयी. एक दिन पहले ही मंत्री सैनी ने ढोला खेड़ी पुल का भूमि पूजन किया था. उसी के बाद उनके गले में परेशानी सामने आई. रविवार को पत्नी और बेटे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई.
सहारनपुर सांसद का परिवार भी आ चुका है कोरोना की चपेट में
गौरतलब है कि सहारनपुर के पूर्व सांसद फजलुर्रहमान अपने बेटे, भतीजे एवं चार अन्य परिजनों के साथ कोरोना संक्रमित होने के चलते मेडिकल कॉलेज में पहले से ही भर्ती हैं. लेकिन रविवार को पूर्व सांसद की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
डॉ सोढ़ी ने बताया कि बसपा के पूर्व सांसद हाजी फजर्लुरहमान और उनके बेटे की कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. लेकिन उन्हें एहतियातन 11 दिनों के लिए पृथक-वास में भेज दिया गया है.