यूपी: 13 साल की नाबालिग के साथ हैवानियत: बच्ची की रेप के बाद हत्या; जीभ भी काटी, आंखें बाहर आ गई थीं, एनएसए के तहत कार्रवाई शुरू

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में 13 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या कर दी गई। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हुई है। दो आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की गई है।घटना नेपाल बॉर्डर पर ईसानगर इलाके की है। बच्ची का शव यहां शुक्रवार रात गन्ने के खेत में मिला था। बच्ची इसी दिन दोपहर से लापता थी। पिता का आरोप है कि खोजबीन की गई तो देर रात उसका शव गांव के ही एक व्यक्ति के खेत में मिला। उसकी आंखें निकली हुई थीं और जुबान कटी हुई थी। गला दुपट्टे से कसा गया था।

रेप के बाद बच्ची की इस कदर बुरी हत्या कर दी गयी. इंसानियत को इस कदर शर्मसार कर दिया की हैवानियत की सारी हदे पार कर दी दुष्कर्मियों ने जिसकी जितनी भी निंदा की जाये कम ही है तो वंही धौरहरा सर्किल के पुलिस अधिकारी अभिषेक प्रताप ने बताया कि बच्ची से रेप के बाद हत्या की बात सामने आई है। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिस खेत में बच्ची का शव मिला था, वह खेत एक आरोपी का है। आंख फोड़ने या निकालने की बात झूठी है। आरोपियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।यूपी के लखीमपुर खीरी के पकरिया गाँव में दलित नाबालिग के साथ बलात्कार के बाद फिर उसकी नृशंस हत्या अति-दुःखद व शर्मनाक। ऐसी घटनाओं से सपा व वर्तमान भाजपा सरकार में फिर क्या अन्तर रहा? सरकार आजमगढ़ के साथ खीरी के दोषियों के विरूद्ध भी सख्त कार्रवाई करे, बीएसपी की यह माँग है।

Share
Now