UP: अब कैबिनेट मंत्री के प्रस्तावक को सरेआम गोलियों से भूना ! जानिए….

कोसीकलां के शनिधाम कोकिलावन की परिक्रमा लगाते समय कैबिनेट मंत्री और भाजपा प्रत्याशी के प्रस्तावक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। वे पैगांव के प्रधान भी थे। बाइक सवारों की ताबड़तोड़ फायरिंग से परिक्रमार्थियों में अफरातफरी मच गई। वारदात के बाद हमलावर फायरिंग करते हुए भाग गये। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मथुरा-दिल्ली हाईवे तीन घंटे जाम किए रखा। करीब तीन जाम को एसएसपी के आश्वासन पर खोला गया। शव का वीडियोग्राफी के बीच पैनल से पोस्टमार्टम कराया है।

शनिवार सुबह गांव पैगांव, शेरगढ़ निवासी प्रधान रामवीर (45) गांव के ही साथी हरिमोहन व अपने दो बेटों के साथ कार से शनिधाम कोकिलावन परिक्रमा करने गए थे। वाहन स्टैंड पर कार को खड़ा कर वह दोस्त के साथ कोकिलावन की परिक्रमा लगाने लगे। परिक्रमा मार्ग में गांव गिडोह मार्ग तिराहे के पास अपाचे बाइक सवार नकाबपोश बदमाश अचानक उनके सामने रुके और उन पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से वह वहीं गिर गये। दिनदहाड़े फायरिंग से परिक्रमा लगाने वालों में अफरातफरी मच गई। प्रधान के सीने, कमर व कनपटी पर गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

इसकी जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया तो ग्रामीणों में आक्रोश भड़क गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने लगी। इस दौरान काफी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस से शव को छीन सड़क पर रख नंदगांव रोड पर जाम लगा दिया। इससे पुलिस के हाथ-पैर फूल गए। इसके बाद गुस्साए ग्रामीण शव को लेकर मथुरा-दिल्ली हाईवे स्थित नंदगाव रोड फ्लाई ओवर पर चढ़ गये और हाईवे जाम कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर अधीनस्थों के साथ पहुंचे एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत करते हुए हत्यारोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भिजवाया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को मामले की तहरीर नहीं मिल सकी है। पुलिस की तीन टीमें हत्यारोपियों की तलाश में जुट गई हैं।

Share
Now