UP Election: ओम प्रकाश राजभर का दावा- बीजेपी 50 सीट जीत जाए तो बहुत, हम बनेंगे मंत्री

OP Rajbhar UP Election: ओम प्रकाश राजभर की पार्टी इस बार सपा के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ रही है. राजभर का कहना है कि इस बार पूर्वांचल के कई जिलों में बीजेपी का सफाया हो जाएगा.

यूपी में विधानसभा चुनाव तारीखों की घोषणा होते ही सरगर्मियां और तेज हो गई हैं.सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया है कि किसान खेत में डंडा लेकर खड़ा है और भाजपा इस बार 50 से ज्यादा सीट नहीं जीत पाएगी. 

ओपी राजभर इस बार अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. पूर्वांचल में राजभर समाज का काफी प्रभाव माना जाता है, यही वजह है कि राजभर लगातार दावे कर रहे हैं कि पूर्वांचल में बीजेपी का सफाया हो रहा है. 

Share
Now