UP Election: हिंदू महासभा नेता का कांग्रेस प्रत्यासी को लेकर बयान- बिकनी गर्ल जीती तो कटवा लेंगे गर्दन…..

मेरठ जिले की हस्तिनापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अर्चना गौतम का अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने विरोध शुरू कर दिया है. अर्चना गौतम एक्ट्रेस हैं और मिस बिकनी इंडिया रह चुकी हैं.

मेरठ: जिले की हस्तिनापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार एक्ट्रेस अर्चना गौतम का हिंदू महासभा ने विरोध शुरू कर दिया है. अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक अग्रवाल ने ऐलान किया कि अगर अर्चना हस्तिनापुर से जीत जाएंगी, तो वे चौराहे पर गर्दन कटवा लेंगे. अर्चना गौतम एक्ट्रेस हैं और मिस बिकनी इंडिया रह चुकी हैं. कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद उनकी बिकनी पहने तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हिंदू महासभा ने इसे संस्कृति का अपमान बताया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने बिकिनी गर्ल अर्चना गौतम को हस्तिनापुर से उम्मीदवार बनाए जाने पर आपत्ति जताई है. अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि हस्तिनापुर का महाभारतकालीन महत्व है और जैन धर्म के लोगों का भी ये प्रमुख तीर्थ स्थल है. कांग्रेस ने ऐसे प्रत्याशी को यहां से टिकट देकर हिंदुओं की संस्कृति का अपमान किया है. अर्चना गौतम जैसे लोगों को टिकट देना जनता में क्या संदेश जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर अर्चना जीत जाती हैं तो वे बीच चौराहे पर गर्दन कटवा लेंगे.

बीजेपी ने भी जताई आपत्ति

पूर्व मिस बिकनी इंडिया को हस्तिनापुर से टिकट देने पर बीजेपी ने भी कांग्रेस पर हमला बोला है. यूपी बीजेपी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस ने सस्ती पब्लिसिटी पाने के लिए अर्चना को प्रत्याशी बनाया है. उनमें राजनीति की समझ नहीं है और वह अपरिपक्व उम्मीदवार हैं.

कौन हैं अर्चना गौतम?

मेरठ में जन्मीं 26 साल की अर्चना गौतम ने हाल ही में कांग्रेस ज्वाइन की थी. उन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी काम किया. बोल्ड कॉमेडी फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती में उन्होंने कई हॉट सीन दिए. अर्चना मिस बिकनी इंडिया रह चुकीं हैं. कांग्रेस ने जैसे ही उन्हें हस्तिनापुर से प्रत्याशी बनाने की घोषणा की, उनकी बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं और वह चर्चा का विषय बन गईं.

मैं मेरठ की बेटी हूं- अर्चना

वहीं, अर्चना गौतम ने अपने विरोध में उठ रही आवाजों पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि उनकी रील लाइफ अलग है और रियल लाइफ अलग. वह मेरठ की बेटी हैं और लोगों का भला करना चाहती हैं. अर्चना का कहना है कि प्रमुख धार्मिक स्थल होने के बावजूद हस्तिनापुर आज विकास के लिए तरस रहा है. वह इस क्षेत्र को स्वर्ग बनाना चाहती हैं.

Share
Now