UP Election: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना संकल्प जारी, जाने किसान और महिलाएं….

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. संकल्प पत्र जारी करने के दौरान गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे. इस घोषणा पत्र के जरिए बीजेपी ने दलित, ओबीसी, महिलाओं, युवाओं और किसानों से तमाम वादे किए हैं.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में पहले चरण प्रचार के आखिरी दिन मंगलवार को बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र यानी जन कल्याण संकल्प पत्र जारी किया. बीजेपी नेता व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संकल्प पत्र जारी करते हुए तमाम लोकलुभाने वादे किए हैं. साल में दो गैस सिलंडर मुफ्त देने का वादा किया तो कॉलेज जाने वाली हर छात्रा को फ्री स्कूटी देने की बात कही है. बीजेपी ने दलित और ओबीसी के साथ युवाओं, छात्रों, किसान व महिलाओं के लिए मैनिफेस्टो में कई वादे किए गए हैं. हालांकि, मुस्लिमों के लिए विशेष तौर पर कोई वादा नहीं किया गया है. 

किसानों के लिए बीजेपी के वादे उत्तर प्रदेश के किसानों को साधने के लिए बीजेपी ने तमाम वादे किए हैं, जिसमें मुफ्त सिंचाई से लेकर एमएसपी पर फसल खरीदने तक का वादा किया है तो गन्ना किसानों से 14 दिन के अंदर भुगतान करने बात कही है. 

  • प्रदेश में अगले पांच साल सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मिलेगी. 
  • गन्ना किसानों को 14 दिन के भीतर होगा भुगतान, देरी होने पर ब्याज मिलेगा. 
  • किसानों के लिए सूबे में 5 हजार करोड़ की लागत से कृषि सिंचाई योजना
  • 25 हजार करोड़ की लगात से सरदार पटेल एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन
  • किसानों को आलू, टमाटर, प्याज जैसी सभी फसलों का न्यूनतम मूल्य देने का वादा. इसके लिए 1,000 करोड़ का भामाशाह भाव स्थिरता कोष बनाकर सभी फसलों का न्यूनतम मूल्य सुनिश्चित करने का वादा. 
  • 5,000 करोड़ की लागत के साथ गत्रा मिल नवीनीकरण मिशन के अंतर्गत चीनी मिलों का नवीनीकरण एवं आधुनिकीकरण होगा. 
  • प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत किसानों को सोलर पंप दिए जाएंगे, जिसके लिए उन्हें सब्सिडी दी जाएगी. 
  • किसानों की आय बढ़ाने के लिए सौर ऊर्जा से उत्पन्न अतिरिक्त बिजली को बेचने की उचित व्यवस्था की जाएगी. 
  • 4,000 नए फसल-विशिष्ट एफपीओ स्थापित करके, प्रत्येक एफपीओ को 18 लाख तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. 
  • मिशन प्राकृतिक खेती के अंतर्गत अगले पांच वर्षों में प्रत्येक ग्राम में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देंगे. 
  • निषादराज बोट सब्सिडी योजना शुरू होगी, जिसके अंतर्गत मछुआरों को एक लाख तक की नाव 40% सब्सिडी पर उपलब्ध होगी. 
  • मछली बीज उत्पादन यूनिट स्थापित करने के लिए 25 फीसदी तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी और 6 अल्ट्रा मॉडल मत्स्य मंडी स्थापित होंगे. 

महिलाओं के लिए वादें

बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में आधी आबादी यानि महिला मतदाताओं को साधने के लिए तमाम वादे किए हैं. इसमें उन्हें साल में दो गैस सेलेंडर फ्री देने से लेकर उनकी पेंशन की राशि को बढ़ाने तक का वादा है.

  • उज्ज्वला योजना के अंतर्गत होली और दीवाली पर एक-एक मुफ्त सिलिंडर देंगे. साल में दो गैस सिलेंडर फ्री मिलेंगे. 
  • 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा का वादा. 
  • हर विधवा और निराश्रित महिला को 1500 रुपये प्रति माह का पेंशन देने का वादा. 
  • कन्या सुमंगला योजना को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार
  • गरीब परिवार की बेटियों के विवाह के लिए 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद
  • मिशन पिंक टॉयलेट के लिए 1000 करोड़
  •  3 नई महिला पुलिस बटालियन
  •  सभी सार्वजनिक स्थानों और शैक्षणिक संस्थानों में CCTV कैमरे और 3000 पिंक पुलिस बूथ
  •  5 हजार करोड़ की लागत से अवन्ति बाई लोधी स्वयं सहायता समूह मिशन की शुरुआत
  • UPPSC समेत सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं की संख्या दोगुनी
  • 1 करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 1 लाख रुपय तक का न्यूनतम दर पर लोन
Share
Now