UP Board 10th Exam 2021 Cancelled: 10वीं के बोर्ड एग्‍जाम रद्द- 12वीं…

UPMSP UP Board 10th 12th Exam 2021 Date: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की हाईस्कूल (कक्षा 10) की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने आज मीडिया को बताया कि सभी छात्रों को 11वीं कक्षा में प्रमोट किया जाएगा।

डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं जुलाई के दूसरे सप्ताह में आयोजित कराई जा सकती हैं। इस बार परीक्षा 3  घंटे की बजाए 1.5 घंटे की होगी जिसमें छात्रों को 10 में से सिर्फ 3 प्रश्नों का उत्तर लिखना होगा।

करीब 29 लाख छात्रों की परीक्षा रद्द
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कोविड-19 के मद्देनजर कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी है। इस फैसले के साथ ही कुल 29 लाख 94 हजार 312 छात्रों की परीक्षा साल 2021 में रद्द कर दी गई हैं। 10वीं क्लास के छात्रों को अगली क्लास में प्रमोट करने के लिए डिटेल्ड दिशा-निर्देश बोर्ड जल्द तैयार करेगा। इस साल, यूपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं के लिए लगभग 56 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

Share
Now