महाराष्ट्र में उठापटक जारी !सुप्रिया सुले ने कार्यकर्ताओं से की मुलाकात! 5 जुलाई को आपात बैठक बुलाई!NCP छोड़ने वालों के फोटो पर …..

महाराष्ट्र में तेजी से बदले घटनाक्रम के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (रांकापा) के प्रमुख शरद पवार ने भविष्य की रणनीति पर चर्चा करने के लिए पांच जुलाई को मुंबई में एक बैठक बुलाई है। यह जानकारी पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल ने रविवार को दी। बता दें कि अजित पवार सहित राकांपा के नौ नेता एकनाथ शिंदे की सरकार में शामिल हो गए हैं।

सत्तारूढ़ एनडीए को समर्थन देने के बाद आज अजित पवार को राज्य का उपमुख्यमंत्री बनाया गया है जबकि आठ अन्य राकांपा नेताओं को शिवसेना-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है। अजित पवार पांचवीं बार राज्य के उपमुख्यमंत्री बने हैं। साल 2019 के बाद वह तीसरी बार उन्होंने इस पद को संभाला है।

जयंत पाटिल ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि बैठक दक्षिण मुंबई के वाईएस चव्हाण केंद्र में बुधवार दोपहर एक बजे होगी। उन्होंने कहा, ‘राकांपा एक पार्टी के रूप में एकनाथ शिंदे-भाजपा सरकार का समर्थन नहीं करती है। सरकार को समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले कई विधायकों ने मुझे फोन किया और कहा कि वे भ्रमित हैं और हमेशा शरद पवार का समर्थन करेंगे।’

उन्होंने कहा कि पार्टी में कुछ नेता अक्सर मांग करते थे कि पार्टी भाजपा के साथ जाए, लेकिन पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने कभी इसे मंजूरी नहीं दी। उन्होंने कहा कि राकांपा के नौ नेताओं ने पार्टी के आदर्शों के खिलाफ जाकर मंत्री पद की शपथ ली है। उन्होंने कहा, ‘अब तक हमारी पार्टी के नौ विधायक (शिंदे सरकार में) मंत्री बन चुके हैं। अन्य लोग शपथ ग्रहण समारोह देखने गए थे।’

राजभवन को सौंपे गए एक पत्र का हवाला देते हुए सूत्रों ने दावा किया कि अजित पवार के पास 40 से अधिक विधायकों और उनकी पार्टी के छह से अधिक विधान पार्षदों का समर्थन है। पार्टी के 53 विधायक और नौ एमएलसी हैं।

बागी विधायकों की तस्वीरों पर छिड़का काला पेंट, सुप्रिया ने की कार्यकर्ताओं से मुलाकात
अजित पवार के साथ एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विधायकों की तस्वीरों पर राकांपा कार्यकर्ताओं ने काला पेंट छिड़का। उधर, अजित और 9 विधायकों के एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र कैबिनेट में शामिल होने के बाद राकांपा की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

Share
Now