अनलॉक दिल्ली : आज से स्कूल जा सकेंगे 10वीं से 12वीं के विद्यार्थी, साप्ताहिक बाजार ..

कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के साथ ही दिल्ली सरकार ने 10वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूल-कॉलेज जाने की अनुमति दे दी है !

हालांकि, शिक्षण उद्देश्यों से स्कूल, कॉलेज, कोचिंग इंस्टीट्यूट या अन्य संस्थान खोलने की अनुमति नहीं है।

दिल्ली की लाइफ लाइन मेट्रो व डीटीसी बसों में पहले की तरह सौ प्रतिशत सीटों पर बैठकर सफर कर सकेंगे। अभी खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं है। साथ ही साप्ताहिक बाजार को भी अब खोलने की अनुमति दे दी गई है।

कोरोना संक्रमण के कारण राजनीतिक, सामाजिक सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद आयोजन, समारोह आदि पर पाबंदी बरकरार रहेगी

डीडीएमए के नए दिशा-निर्देश में 10वीं से 12वीं तक के छात्रों को दाखिला, प्रैक्टिकल, काउंसलिंग, गाइडेंस के लिए स्कूल जाने की अनुमति होगी।

रविवार को डीडीएमए की तरफ से जारी दिशा-निर्देश में सिनेमा, मल्टीप्लेक्स को भी 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ खोलने का निर्देश को जारी रखने को कहा गया। इसी तरह ऑडिटोरियम, एसेंबली हॉल में भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे।

डीडीएमए ने स्कूल-कॉलेजों में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने के लिए भी स्वीकृति दे दी है। किसी भी उम्र के बच्चे अपने माता-पिता या अभिभावकों के साथ जाकर वहां जांच करा सकते हैं। इस दौरान कोरोना से बचाव के सभी उपायों को सख्ती से अपनाना होगा।

Share
Now