देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना को लेकर लोग जितने कैज़ुअल होते जा रहे हैं संक्रमण उतनी ही तेज़ी से बढ़ता जा रहा है. लॉकडाउन पीरियड में 31 मई तक जहां उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 802 थी लॉकडाउन थ्री तक पहुंचते-पहुंचते यह संख्या 8,000 के पार पहुंच गई है. राज्य में पहली बार एक्टिव केसों की संख्या भी 3,000 के पार चली गई है तो मौतों की संख्या में भी लगातार इज़ाफ़ा होता जा रहा है. लॉकडाउन अवधि में राज्य में जहां कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा पांच पर था लॉक डाउन थ्री तक पहुंचते-पहुंचते यह संख्या 98 पर पहुंच गई है.उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण लगातार तेज़ होता जा रहा है. सेना से लेकर सियासतदां, सचिवालय से लेकर कलेक्ट्रेट तक इसकी ज़द में आ गए हैं
हालांकि, इस बीच राज्य में सैंपलिंग की रफ़्तार में भी तेज़ी आई है. जहां पहले रोज़ हज़ार के करीब टेस्ट हो रहे थे, वहां अब इनकी संख्या तीन हज़ार के आसपास पहुंच गई है. लेकिन इसी रप्तार से बैकलॉग सैंपल्स का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. वर्तमान में नौ हज़ार से अधिक सैंपल्स जांच का इंतज़ार कर रहे हैं.संक्रमण बढ़ने की रफ़्तार का अंदाज़ा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि राज्य में कंटेनमेंट ज़ोन की संख्या भी बढ़कर अब तक की सर्वाधिक 369 पर पहुंच गई है. अकेले हरिद्वार ज़िले में कंटेनमेंट ज़ोन की संख्या 326 है. हरिद्वार में सर्वाधिक 748 एक्टिव केस हैं. इसके बाद ऊधम सिंह नगर ज़िले का नंबर आता है, जहां 28 क्षेत्रों को हॉटस्पॉट होने के कारण पाबंद किया गया है. ऊधम सिंह नगर एक्टिव केसों के मामले में भी दूसरे नंबर पर है. यहां एक्टिव केसों की संख्या 692 है.
कोरोना धीरे-धीरे रफ़्तार के साथ ही अपना दायरा भी बढ़ा रहा है. कोई क्षेत्र ऐसा नहीं छूट रहा, जहां से कोरोना पॉज़िटिव सामने न आ रहे हों. गुरुवार को उत्तरकाशी में सेना के 33 जवान पॉज़िटिव पाए गए. ये जवान चीन से लगे बॉर्डर पोस्ट नेलांग आदि क्षेत्रों में तैनात थे.सबसे अधिक चपेट में औधोगिक इकाइयां हैं. यहां से बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. देहरादून में डीएम आशीष श्रीवास्तव ने इसके लिए अधिकारियों की एक अलग टीम गठित की है जो इन फैक्टरियों का दौरा कोरोना से बचाव के वहां के इंतजामों की समीक्षा कर रही है..
रजधानी देहरादून में भी सचिवालय से लेकर पर्यटन निदेशालय और नगनिगम से लेकर कलेक्ट्रेट तक कोरोना दस्तक दे चुका है. नगर निगम को दो दिन के लिए आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है.
कोरोना ने राजनीतिक पार्टियों को भी अपनी चपेट में लिया है. मंत्री सतपाल महाराज, उनकी पत्नी और पुत्र समेत 22 स्टॉफ मई में कोरोना की ज़द में आ चुके थे. भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार समेत दर्जन भर पार्टी नेता और कार्यकर्ता कोरोना से संक्रमित हैं और विभिन्न अस्पतालों में उनका उपचार चल रहा है. अब कांग्रेस विधायक राजकुमार और भाजपा विधायक सौरभ बहुगुणा भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.हालांकि, सरकार का दावा है कि स्थिति पूरी तरह से उसके नियंत्रण में है. इस बीच लॉकडाउन-3 की गाइड लाइन भी जारी कर दी गई है. बंद पड़े जिम और स्पा सेंटरों को भी खोलने की इजाज़त दे दी गई है. लेकिन एक राज्य से दूसरे राज्य के लिए सार्वजनिक परिवहन को अब भी अनुमति नहीं दी गई है. हाईलोड वाले 31 शहरों से आने वाले लोगों के अब भी राज्य में एंट्री से पहले कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं बावजूद इसके जिस कोरोना की रप्तार ने चिंता बढ़ा दी है.
अनलॉक 3 उत्तराखंड पर भारी पड़ रहा है , संक्रमितो के चौकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं।
