केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक हुए कोरोना संक्रमित- ट्वीट कर दी जानकारी…

नई दिल्ली: देश में कोरोना का कहर (Corona Cases In India) थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर अपनी सेहत का अपडेट शेयर किया है. फिलहाल वे घर में ही डॉक्टरों की सलाह के अनुसार दवाइयां ले रहे हैं.

ट्विटर पर कोरोना संक्रमण की दी जानकारी

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ( ने ट्विटर पर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है. उन्होंने हाल में उनके संपर्क में आए लोगों को भी तुरंत अपनी जांच कराने की सलाह दी है. उनके ट्वीट से लग रहा है कि वे अभी होम आइसोलेशन (Home Isolation) में हैं. वे अपने डॉक्टरों की सलाह के हिसाब से दवाइयां और उपचार ले रहे हैं.

Share
Now