पंजाब के फिरोजपुर जिले से एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। रविवार सुबह क्रिकेट मैच के दौरान शानदार प्रदर्शन कर रहे 30 वर्षीय हरजीत सिंह की अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब हरजीत ने सिक्स लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की और साथी खिलाड़ी से हाथ मिलाने के लिए आधी पिच तक पहुंचा ही था कि अचानक लड़खड़ाकर मुंह के बल गिर पड़ा। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
सिक्स मारते ही गिर पड़ा मैदान पर
घटना फिरोजपुर के गुरु सहाय स्थित डीएवी स्कूल ग्राउंड की है। हरजीत सिंह, जो कि कारपेंटर का काम करता था, रविवार की छुट्टी में अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने गया था। उसके साथी रचित सोढ़ी के मुताबिक, मैच की वीडियो रिकॉर्डिंग भी चल रही थी। हरजीत ने जब 49 रन पूरे कर लिए, तो अगली बॉल पर सिक्स लगाकर फिफ्टी बनाई। जैसे ही वह साथी से हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ा, वह अचानक लड़खड़ा गया और ज़मीन पर गिर पड़ा।
CPR भी नहीं बचा सका जान
घटना के बाद साथी खिलाड़ियों ने तुरंत दौड़कर उसे संभालने की कोशिश की। किसी ने उसके जूते उतारे, तो किसी ने CPR देना शुरू किया, लेकिन हरजीत को होश नहीं आया। तुरंत उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस खबर से परिवार में कोहराम मच गया। हरजीत शादीशुदा था और उसका एक छोटा बेटा भी है।
परिवार और दोस्तों में शोक की लहर
हरजीत के परिवार वालों ने बताया कि वह खेलकूद में हमेशा आगे रहता था और क्रिकेट उसका पसंदीदा खेल था। उसे किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या नहीं थी, लेकिन अचानक हार्ट अटैक ने उसकी जिंदगी छीन ली। परिजन और साथी क्रिकेटर्स अब भी इस हादसे पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं।
पहला मामला नहीं: खेल के दौरान हार्ट अटैक की बढ़ती घटनाएं
यह कोई पहला मौका नहीं है जब खेल के दौरान किसी युवा की हार्ट अटैक से जान गई हो। इससे पहले चंडीगढ़ में भी ऐसी ही एक घटना में एक युवक की क्रिकेट खेलते समय मौत हो गई थी। इस तरह की घटनाएं एक चेतावनी हैं कि युवाओं में भी हृदय रोग गंभीर खतरा बनते जा रहे हैं।
खेल भावना के बीच अचानक हुई इस दुखद मौत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। फिट दिखने वाले युवा खिलाड़ियों की इस तरह असमय मृत्यु ने सभी को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कितनी जरूरी है।
– रिपोर्ट: एक्सप्रेस न्यूज भारत