कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने कंगना रनौत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर की ये मांग……

अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा देष के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अपमान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर मंाग की फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा एक बयान दिया गया है की ’’आजादी हमें भीख में मिलि है’’ हम स्वतंत्रता अंादोलन को भूल गये हैं, जो देष की आजादी के लिए षहीद हुए उन्हें भूल गये हैं, हमें आजादी मां भारती के वीर सपूतों नें दिलाई है।

अभिनेत्री कंगना रनौत के द्वारा दिये गये बयान से समाज में नफरत फैलानें तथा देष के स्वंतत्रता संग्राम सेनानियों की कुर्बानीयों का अपमान किया है। जिसकी कांग्रेस पार्टी निंदा करती है और अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग करती है।

उन्होनें कहा कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक पार्टी है जो सभी धर्मों, वर्गों, सम्प्रदायों एवं जातियों का सम्मान करती है। कांग्रेस पार्टी ने आजादी से लेकर आज तक राजनीति के साथ-साथ समाज सुधारक के रूप में भी काम किया है तथा समाज को एक नई दिशा दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव से लेकर आज तक झूठ बोलने के सिवा कुछ नहीं किया। भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकारों ने अपने अभी तक के कार्यकाल में मंहगाई, भ्रष्टाचार तथा लोकतंत्र को तार-तार करने के सिवा कुछ नहीं दिया है।

साथ ही उन्होनं ध्वस्त यातायात व्यवस्था से अवगत कराते हुए बताया की आईएसबीटी फलाईओवर के निचे बसों के रूकनें से वहां पर जाम कि स्थिति बनी रहती है जिससे आमजन को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है, उन्होनें कांवली रोड़ के गांधी ग्राम की ओर ध्यान आकृश्ट कर कहा की गांधी ग्राम में अवैघ मंडी लग रही है जिसके चलते वहां पर भी यातायात बाधित हो रहा है तथा अवैध षराब का धंधा भी फल-फूल रहा है।
इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार, नीनू सहगल, अर्जुन सोनकर, रमेष कुमार मंगू, जगधीष धीमान, नागेष रतूड़ी, नीरज नेगी, संग्राम ंिसह पुंडिर, अरूण षर्मा, संदीप राणा, प्रवीन षाह, प्रवीण त्यागी, फिरोज, ंिसद्धार्थ वर्मा आदी मौजूद थे।
(लाल चंद षर्मा)
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष

Share
Now