अनियंत्रित होकर गण्डक नदी में पलटी नाव। जानिए कितने लोगों की डूबने की आशंका….

अनियंत्रित होकर गण्डक नदी में पलटी नाव।

बिहार
बगहा पुलिस जिला से सटे दीनदयाल नगर घाट पर नाव सवार लगभग तीस से चालीस लोग की डूबने की आशंका बताया जा रहा है। बगहा पुलिस जिला के द्वारा स्थानिय गोताखोर ने अपनी जान हथेली पर रख कर पाँच व्यक्ति को निकाला गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नाव पर सवार लोग गण्डक नदी के पार दियरा क्षेत्र में अपने खेत को देख रेख एवं पशुओं के चारा लाने के लिए नाव पर सवार होकर जाने के क्रम में आज गुरुवार की सुबह लगभग आठ बजे की घटना तथा नाव सवार व्यक्ति डूबने के क्रम में ज़ोर ज़ोर से चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय गोताखोर नदी में कूद खोज बीन शुरू किया गया है। डूबने वाले लोग की चिल्लाहट पर बगहा 01 नगर थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू शुरू करने के साथ ही इस घटना के चश्मदीद गवाह शुकदेव कुशवाहा ने बताया कि नाव प्रेम नाथ यादव की है। बगहा ०1 के अंचलाधिकारी ने कहा कि एनडीआरएफ की टीम बेतिया को सूचित कर दिया गया है कुछ ही घण्टों में पहुंचने के साथ ही दुर्घटना के बारे में सही जानकारी प्राप्त होगा लेकिन डूबने वाले नाव सवार व्यक्ति के घरों में अपने परिजनों के बेचैनी बढ़ गई है।

रिपोर्टर-राजेश पाण्डेय
पश्चिम चंपारण-बिहार

Share
Now