देशहित के लिए निष्पक्ष पत्रकारिता समय की माँग – जीतनराम मांझी…

Unbiased journalism is the need of the hour for the nation's interest - Jitan Ram Manjhi

‘वॉइस ऑफ मीडिया’ के राष्ट्रीय अधिवेशन में केंद्रीय मंत्री के हाथों शपथ, पुरस्कार, पदग्रहण और पहचान पत्र वितरण
देशभर के विभिन्न राज्यों के प्रदेशाध्यक्ष और महासचिवों की सहभागिता

नई दिल्ली – 52 देशों के 4 लाख 70 हजार से अधिक पत्रकारों से जुड़े वॉइस ऑफ मीडिया संगठन ने पत्रकारों की समस्याओं को दूर करने के लिए बड़ा और सकारात्मक कार्य किया है। 20 संपादकों ने मिलकर शुरू की गई इस पहल का देशभर में विस्तार हो रहा है। संगठन पत्रकारों के आवास, स्वास्थ्य, बीमा, बच्चों की शिक्षा और सेवानिवृत्ति के लिए कार्य कर रहा है, जिसकी सराहना केंद्रीय मंत्री द्वारा की गई।

तलहटी के नागरिकों को न्याय दिलाने का कार्य मीडिया कर रही है और निष्पक्ष पत्रकारिता आज देशहित के लिए समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है, ऐसा प्रतिपादन इस अवसर पर केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री जीतनराम मांझी ने किया।

वे वॉइस ऑफ मीडिया और वीओएम इंटरनेशनल फोरम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पत्रकार संगठन के राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। दो दिवसीय इस अधिवेशन की अध्यक्षता वॉइस ऑफ मीडिया के संस्थापक अध्यक्ष श्री संदीप काळे ने की। इस अवसर पर सांसद भाऊसाहेब वाकचौरे, राष्ट्रीय संयोजक अशोक वानखेडे, देशोन्नती के संपादक प्रकाश पोहरे आदि प्रमुख अतिथि उपस्थित थे।

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री के हाथों विभिन्न राज्यों के अध्यक्षों व सचिवों का पदग्रहण, पुरस्कार और पहचान पत्र वितरण हुआ तथा उपस्थित पत्रकारों को शपथ दिलाई गई। इस अधिवेशन में दस महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए, जिनका वाचन अंतरराष्ट्रीय महासचिव दिव्या भोसले ने किया।

दूसरे दिन के पहले सत्र में पत्रकार प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें कोच, साइकोलॉजिस्ट एवं काउंसलर ऊर्जा पाटिल ने संघठन निर्माण कौशल पर देशभर के पत्रकारों को मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने विभिन्न गेम्स के माध्यम से टीम वर्क का महत्त्व समझाया।

इस अवसर पर सांसद भाऊसाहेब वाकचौरे को संसद भूषण पुरस्कार, विधायक समीर कुणावार को विकास पुरुष पुरस्कार, आदित्य अनघा मल्टीस्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी की अनघा समीर सराफ को उद्योग रत्न पुरस्कार, डॉ. पंजाब खानसोले को विकास रत्न पुरस्कार, व्यंकटेश जोशी को समाज रत्न पुरस्कार, तथा पारधी सर को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही राष्ट्रीय कोर टीम का चयन किया गया, जिसमें महाराष्ट्र के अनिल म्हस्के, मध्य प्रदेश के दीपक शर्मा, उत्तर प्रदेश के प्रेम पाठक, हिमाचल प्रदेश के विकास शर्मा, हरियाणा के बंसीलाल पांचाल, जम्मू-कश्मीर के अक्षित महाजन, पश्चिम बंगाल के सुमन गांगुली, असम की स्वप्ना दत्ता, नागालैंड के मैक्स खिया, मेघालय के कर्मलांग करिया और तमिलनाडु के बालाजी शामिल हैं।

दो दिवसीय इस राष्ट्रीय अधिवेशन में वॉइस ऑफ मीडिया के देशभर के राज्याध्यक्ष और महासचिव बड़ी संख्या में उपस्थित थे। यह अधिवेशन पत्रकारिता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नए युग की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम साबित हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now