हथियार के साथ दो युवक गिरफ्तार

रिपोर्ट : चंद्रकिशोर पासवान बखरी/बेगूसराय/संवाददाता।


बखरी पुलिस ने दो युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विकास कुमार राय ने बताया कि गश्ती के दौरान एएसआई रविंद्र प्रसाद ने हथियार के साथ कोठियारा निवासी राम कृष्ण देव महतो के पुत्र सुजीत कुमार एवं मनीनदैल निवासी स्व रामकुमार सहनी के पुत्र अजीत कुमार को चक्हमीद स्थित मुशरु महतो के बगीचा से गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी के पास से एक देशी कट्टा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

राय ने बताया कि दोनों आरोपी के विरुद्ध बखरी थाना कांड संख्या 356/23 के तहत धारा 25(1-b) A/26/35 आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Share
Now