हरियाणा से दूसरे राज्य की शराब ला रहे दो तस्कर सरसावा चेक पोस्ट पर गिरफ्तार

आबकारी विभाग की टीम सरसावा चेक पोस्ट पर चेकिंग कर रही थी हरियाणा की ओर से एक वाहन आता नजर आया जिसे आबकारी निरीक्षक शंकरपाल द्वारा रोका गया जब वहां की चेकिंग की गई तो उसमें दूसरे राज्य की शराब पाई गई जिसे दो शराब तस्कर ला रहे थे जिन हैं आबकारी विभाग ने गिरफ्तार कर लिया
सहायक आबकारी आयुक्त निरंकार नाथ पांडे ने बताया
सरसावां टोलप्लाजा पर जनपद स्तर पर गठित आबकारी टीम द्वारा हरियाणा राज्य में विक्री हेतु अनुमन्य 11 -11बोतल विदेशी मदिरा ब्रांड व्लेन्डर प्राइड व व्लैक डाग ,03 अभियुक्त गिरीश ,गौरव व मनीष अग्रवाल निवासी गण अलीगढ़ को एक वाहन कार के साथ कब्जे में लेकर थाना सरसावां सहारनपुर मे आबकारी अधिनियम की धारा 60/63/72 के अन्तर्गत एफ.आई.आर. दर्ज कराया गया व अग्रेतर विधिक कार्यवाही की गई।
रिपोर्ट
नीरज जॉय

Share
Now