रामलीला में मंचन करते दो कैदी कलाकर ज़ैल सें फरार मचा हड़कम्प…

हरिद्वार जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं जहां जिला कारागार में सजा काट रहे दो कैदी मौके का फायदा उठाकर जेल से फरार हो गए उसके बाद पूरे पुलिस प्रशासन के महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन ने कैदियों को पकड़ने के लिए जिले में नाकाबंदी की हुई है। आरोपियों को पकड़ने के लिए तमाम तरह के प्रयास किया जा रहे हैं मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी परमेंद्र सिंह डोभाल तुरंत जिला कारगार पहुंचे जहां उन्होंने बताया कि कैदियों को पकड़ने के लिए कड़ी मशक्कत की जा रही है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।


आपको बता दे की दोनों कैदी रामलीला मंचन का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। जेल में रामलीला चल रही थी और उसके साथ ही वहां कुछ निर्माण कार्य भी कराया जा रहा था तभी मौका पाकर दोनों कैदी वहां से भाग निकले।

Share
Now