सहारनपुर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ सामान बरामद मौके से दो लोग गिरफ्तार…

शुक्रवार करीब 20:45 बजे मिर्जापुर रोड पर निर्माणाधीन गुरुद्वारा के सामने सिंचाई विभाग के खंडहर बाग में अवैध शस्त्र का निर्माण करते हुए दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है जिनका नाम सरवर पुत्र इदरीश निवासी अच्छोया थाना झिंझाना जनपद शामली एवं पंकज पुत्र संजय कुमार निवासी अंबोहटा थाना नकुडजनपद सहारनपुर है, को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया ।
बरामदगी
दो अदद बंदूक 12 बोर
दो अदद तमंचा 12 बोर
दो अदद तमंचा 315 बोर
पांच अदद अधबने तमंचे 12 बोर एवं 15 बोर
दो जिंदा कारतूस 12 बोर एवं एक जिंदा कारतूस 315 बोर
एक खोखा कारतूस 315 बोर,ड्रिल मशीन,शिकंजा
तथा हवा देने का पंखा एवं शस्त्र बनाने से संबंधित समस्त उपकरणों बरामद हुए हैं।

Share
Now