होलिका दहन को लेकर आपस में ही भिड़े दो पक्ष! ताबड़तोड़ फायरिंग में 02….

शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जिले के बाबरी क्षेत्र के गांव भिक्का माजरा में होलिका दहन को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान गोलीबारी और पथराव हुआ जिसमें दो भाई घायल हो गए। जानकारी के अनुसार भिक्का माजरा गांव में मंगलवार रात होलिका दहन को लेकर विवाद हो गया। होलिका दहन करने को लेकर संदीप पुत्र वीरसेन व नरेंद्र पुत्र जगमेहर के बीच कहासुनी हो गई।

इसी बीच संदीप का बड़ा भाई प्रवीण शोर सुनकर मौके पर पहुंचा तो नरेंद्र का पुत्र अर्जुन भी मौके पर आ गया और तमंचे से प्रवीण पर फायर कर दिया। प्रवीण के बाएं हाथ में गोली लगने से वह घायल हो गया।

अर्जुन ने भागते हुए प्रवीण के छोटे भाई संदीप को भी सिर में ईंट मारकर घायल कर दिया और फरार हो गया। सूचना पर बाबरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी अर्जुन के पिता को हिरासत में ले लिया। बाबरी थाना पुलिस ने दोनों भाइयों को उपचार के लिए भेजा और मामला दर्ज करने में जुट गई। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।

Share
Now