शिव भक्तों के लिए आज से चलेंगी हरिद्वार से दिल्ली के बीच दो मेला स्पेशल ट्रेनें

बता दें प्रदेश में बीते दिन मंगलवार से कांवड़ मेला शुरू हो गया है। ऐसे में शिव भक्तों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने दो मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।

इन ट्रेनों संचालन आज बुधवार से शुरू होगा। यह ट्रेनें 20 जुलाई तक हरिद्वार से दिल्ली के बीच चलेंगी।

उत्तर रेलवे के वाणिज्य प्रबंधक की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार मेला स्पेशल ट्रेन शामली डेमू एक्सप्रेस स्पेशल बुधवार रात 8 बजे से दिल्ली से हरिद्वार के लिए रवाना होगी।

वहीं, सहारनपुर मेमू एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन भी 5 जुलाई को शाम 4 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली से हरिद्वार के लिए रवाना होगी। अगले दिन यह ट्रेन दोपहर 2 बजे हरिद्वार से दिल्ली के लिए निकलेगी।

हरिद्वार दिल्ली के बीच सभी स्टेशनों पर मेला स्पेशल ट्रेनें दो मिनट अतिरिक्त रुकेंगी। रेलवे के अनुसार भीड़ बढ़ने पर इसके अलावा भी ट्रेनें चलाई जाएंगी। जबकि, कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी चलाए जाएंगे।

Share
Now