10 लीटर महुआ शराब के साथ दो गिरफ्तार

रिपोर्ट- चंद्रकिशोर पासवान
बखरी/ बेगूसराय/ बखरी पुलिस ने गुरुवार की देर रात छापेमारी अभियान चलाकर दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के छापेमारी अभियान से शराब कारोबारी में हड़कंप का माहौल देखा गया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विकास कुमार राय ने बताया कि तुलसीपुर निवासी रमेश चौधरी के पुत्र बिरजू चौधरी, रामाशीष पासवान के पुत्र कमल कुमार को दस लीटर अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है जबकि सौ लीटर अर्धनिर्मित शराब को विनिष्ट किया गया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी को मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। छापेमारी अभियान का नेतृत्व एसआई उदय शंकर कुमार, एएसआई उमेश यादव, रविंद्र प्रसाद कर रहे थे

Share
Now