सड़क की मरम्मत न होने से परेशान लोगों ने BJP के झंडे गढ्ढे में लगाकर जताया विरोध बोले…..

Uk,रूडकी
सलमान मलिक


शहर के गड्ढों पर लगाया बीजेपी का झण्डा बताया नेताओं को निकम्मा

रूडकी शहर को यूँ तो शिक्षा नगरी के नाम से जाना जाता है पर ए डी बी की कमी के चलते अब कई जगहों पर खतरनाक गढ्ढे बने हुए है जिसकी वजह से कई बार एक्सीडेंट भी हो चुके है जिसको लेकर रुड़की निवासी दीपक लाखवान ने इन गड्ढों पर भाजपा का झण्डा लगा कर जनप्रतिनिधियों को निकम्मा बताते हुए बैनर बोर्ड लगा दिए है

दीपक लाखवान ने बताया कि रूडकी के भाजपा नेता कोई कार्य नही करा रहे बल्कि रूडकी शहर की सड़कों पर जगह जगह गड्ढे बने हुए है जिनमे अब तक कई बार दुर्घटना भी घट चुकी है पर जनप्रतिनिधियों ने आँखे मूंद रक्खी है।

Share
Now