रिपोर्ट- चंद्रकिशोर पासवान
बखरी/बेगूसराय/संवाददाता।
कृतिचक्र से सम्मानित अमर शहीद पिन्टू सिंह के पांचवें बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।इससे पूर्व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राटन के बच्चों द्वारा विद्यालय परिसर राटन से रैली निकाला गया,जो बगरस चौक होते हुए ध्यानचक्की स्थित शहीद पिन्टू सिंह आवास पर पहुंचा। जहां शहीद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया।करीब 500 से अधिक बच्चों की रैली का नेतृत्व शौर्य नमन कार्यक्रम संयोजक सह शिक्षक बसन्त कुमार,सह संयोजक अभिषेक कुमार,सुजीत बहादुरपुरी,सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र जितू, प्रधान बिरंची यादव व शहीद की पुत्री पिहू ने किया ।मौके पर प्रधानाध्यापक बिरंची यादव ने शहीद के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बखरी अनुमंडल ही नहीं बल्कि, संपूर्ण देश के गौरव पिंटू सिंहजी जैसे महान सपूतों के बल पर ही देश सुरक्षित है तथा हम सभी खुशहाल जीवन व्यतीत कर पाते हैं।वहीं उपमुखिया अजीत कुमार ,पंसस प्रतिनिधि बाबूलाल साव व सुजीत बहादुरपुरी ने युवाओं से जाति-धर्म आदि के नाम पर लड़ने के बदले अनुशासन में रहकर देश व समाज की प्रगति में अपना योगदान देने की अपील की। संचालन करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र जीतू ने कहा कि उनकी अनमोल शहादत को बखरी कभी नहीं भूलेगा।बखरी का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखवाने वाले पिन्टू सिंह के नाम पर ही बखरी में डिग्री कालेज का नामकरण होना चाहिए, ताकि आनेवाली युवा पीढ़ियों को शहीद का सर्वोच्च बलिदान प्रेरित करता रहे।कार्यक्रम में शहीद की धर्म पत्नी अंजू सिंह ,पुत्री ‘पीहू’ व अहाना,शिंद के भाई मिथिलेश सिंह,शिक्षक आशुतोष कुमार,धनेश्वर ताती आदि समेत सैकड़ों बच्चों ने अपनी भाववीनी श्रद्धा निवेदित की।
