संवाददाता जीके कुर्रे जिला सक्ति cg
सामुदायिक भवन सक्ती में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा स्थापित हो…अधिवक्ता चितरंजय पटेल
राष्ट्र में दो प्रधान, दो विधान और दो निशान के खिलाफ तथा कश्मीर में धारा 370 के मिली स्वायत्तता की समाप्ति हेतु आवाज बुलंद करने वाले महामना डा श्यामा प्रसाद की मुखर्जी की जन्म जयंती पर वृक्षारोपण कर आज उन्हें पुष्पांजलि अर्पित किया गया। इन पलों में उनके बलिदान को स्मरण करते हुए उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि आज के कश्मीर को बनाने हेतु संघर्ष करते हुए उन्होंने अपना जीवन कुर्बान कर दिया। अधिवक्ता पटेल ने आगे बताया कि उनकी स्मृति में सक्ती नगर पालिका द्वारा निर्मित सामुदायिक भवन में न ही उनकी प्रतिमा लगी है और न ही उनका चित्र अथवा नाम पट्टिका लगी है जिससे भावी पीढ़ी उनके बलिदान को स्मरण कर सके फलस्वरूप विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ताओं के द्वारा विगत वर्ष उनके चित्र के साथ भवन में बैनर भी लगाया गया था जो अब नदारद है।
प्रदेश और देश में राष्ट्रवाद प्रणीत सरकार होने के बावजूद सामुदायिक भवन उनके पहचान के प्रति लापरवाही के प्रति रोष व्यक्त करते हुए अधिवक्ता चितरंजय ने छत्तीसगढ़ शासन से सामुदायिक भवन में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा शीघ्र स्थापित करने का मांग किया है तथा इस आशय का ज्ञापन स्वायत्त शासन मंत्री के साथ मुख्य मंत्री छत्तीसगढ़ सरकार को प्रेषित किया है ताकि शीघ्र ही उनके स्मृति में निर्मित सामुदायिक भवन की पहचान उनके नाम पर हो।