
जनपद मुज़फ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र में आज दोपहर बाद हुए एक भयंकर हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए
मुजफ्फरनगर। जनपद के मंसूरपुर थाना क्षेत्र में आज दोपहर बाद हुए एक भयंकर हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड गई। घटना की सूचना पाकर एसपी सिटी अन्य पुलिस अधिकारियों व पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों घायल पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें भी मेरठ रैफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंसूरपुर थाने पर तैनात सिपाही अजय निवासी गांव जावली थाना लोनी जिला गाजियाबाद, सिपाही प्रदीप निवासी खंजरपुर थाना मोदीनगर जिला गाजियाबाद, सिपाही प्रवेश निवासी गांव फ़गोला पिलखुवा जिला हापुड़, सिपाही नरेश निवासी फफराना मोदीनगर जिला गाजियाबाद और सिपाही महेंद्र निवासी रहमतपुर ओमना थाना खानपुर जिला बुलंदशहर मंगलवार दोपहर के बाद मंसूरपुर थाने से वैगनआर कार में सवार होकर शाहपुर रोड पर स्थित सोहजनी तगान पुलिस चौकी पर जा रहे थे।
पुलिस चौकी से पहले ही उनकी वैगनआर कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था कि कार सडक पर ही कईं बार पलटी। हादसे में सभी गंभीर घायल हो गए। हादसा देख मौके पर भीड जमा हो गई। मौके से गुजर रहे सपा नेता श्यामलाल उर्फ बच्ची सैनी तथा लोगां ने घायल पुलिसकर्मियों को बाहर निकाला।
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल पुलिसकर्मियों को मुजफ्फरनगर मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर सिपाही अजय और प्रदीप को मृत घोषित कर दिया गया। कुछ देर बाद उपचार के दौरान महेंद्र ने भी दम तोड़ दिया, जबकि प्रवेश और नरेश को गंभीर अवस्था में मेरठ रेफर किया गया है। बताया गया कि सिपाही प्रदीप और प्रवेश पहले मंसूरपुर थाने पर ही तैनात थे, जिनकी पोस्टिंग बिजनौर हो गई थी। वह बिजनौर से होली मनाने के लिए यहां मंसूरपुर आए थे।
घटना से पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड गई। घटना की सूचना पाकर एसपी सिटी अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ बेगरजपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचे ओर घायल पुलिसकर्मियों का हाल जाना। घायल पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हे मेरठ रैफर कर दिया गया है।