उत्तरखंड मे दर्दनाक हादसा: यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, लगभग 50 लोग थे सवार…

बीरोंखाल में सिमरी के पास 45 से 50 लोगों को लेकर जा रही एक बस खाई में गिर गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में मंगलवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। बीरोंखाल में सिमरी के पास 45 से 50 लोगों को लेकर जा रही एक बस खाई में गिर गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हो गई। वहीं, बचाव कार्य के लिए भी टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।

एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू में जुटी
सीएम ध्दामी ने ट्वीट करते हुए बताया कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीमें घटनास्थल पर रेस्क्यू में जुटी हैं। हम सभी सुविधाएं दुर्घटनास्थल तक पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। बचाव अभियान में स्थानीय ग्रामीण भी मदद कर रहे हैं।

Share
Now